कलेक्टर के त्वरित निराकरण पर ‘‘बाज‘‘ का शायराना अंदाज।

Srj news
0

 कलेक्टर के त्वरित निराकरण पर ‘‘बाज‘‘ का शायराना अंदाज।



 आर के आंकोदिया


श्योपुर, 22 फरवरी 

कलेक्टर शिवम वर्मा की जनसुनवाई में उनकी त्वरित निराकरण एवं गंभीरता के साथ फरियाद सुनने की शैली के कायल हुए शहर के प्रसिद्ध बुजुर्ग शायर श्री बाजुद्दीन ‘‘बाज‘‘ का शायरना अंन्दाज देखने को मिला। उर्दू अदब के मशहूर शायर श्री बाजुद्दीन बाज जनसुनवाई में नगरपालिका श्योपुर से नकल देने की मांग लेकर कलेक्टर शिवम वर्मा के पास पहुंचे थे, उन्होने बताया कि काफी दिनों पहले आवेदन दिया लेकिन नकल नही मिल रही। इस पर कलेक्टर शिवम वर्मा द्वारा सीएमओं को निर्देश देते हुए संबंधित शाखा प्रभारी को बुलाकर नकल दिलाई गई। कलेक्टर शिवम वर्मा की इस शैली पर उन्होने जनसुनवाई के दौरान उनकी प्रशंसा करते हुए कुछ अशआर पेश किये कि --

 ‘‘ *सुने फरियाद भी सबकी, कलेक्टर हो, तो ऐसा हो 

   करे न बात मतलब की, कलेक्टर हो, तो ऐसा हो

   लगाकर अपने सीने से गरीबों, बदनसीबों को

   इबादत भी करें रब की, कलेक्टर हो, तो ऐसा हो‘‘   


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner