मानव सेवा समिति के अनुराग सिंह ने पुलवामा शहीदों की याद में रक्तदान कर दी श्रद्धांजलि।
मानव सेवा समिति के अनुराग सिंह ने पुलवामा शहीदों की याद में रक्तदान कर दी श्रद्धांजलि। मानव सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने बताया कि 14 फरवरी 2019 में देश के जवानों पर घात लगाकर किए गए कायराना हमले में हमारे 40 वीर जवान शहीद हो गए थे और कई जवान जख्मी हो गए थे आज का दिन तो भारत का कोई नागरिक भूल नहीं सकता। देश का बच्चा-बच्चा उस घटना के बाद गम और गुस्से से उबल पड़ा था। आतंकियों की कायराना हरकत से देश ने अपने 40 सपूतों को खो दिया था। उन वीर सपूत देश के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज मानव सेवा समिति के कार्यकर्ता अनुराग सिंह द्वारा बूंदी ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। रक्तदान कर अनुराग सिंह ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं देश के शहीद जवानों की याद में रक्तदान कर सच्ची श्रद्धांजलि देने से मरीज का जीवन बचा है। इस दौरान गौरव शर्मा जीतू वर्मा रामदयाल मीणा रमेश चंद्र मुकेश वर्मा सोनू डगोरिया आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
आवाज़ पत्रिका को सभी क्षेत्र से संवाद दाताओ की आवश्यकता है अनुभवी व्यक्ति कॉल करे 787878880581
