झालावाड़ जिले के अकलेरा कस्बे में पुलवामा मैं शहीद हुए वीर जवानों को याद करते हुए दीपक प्रज्वलित पर श्रद्धा के साथ
श्रद्धांजलि दी गई जिसमें ब्रह्मकुमारी प्रजापति विश्वविद्यालय अकलेरा के द्वारा श्रद्धांजलि दी गई जिसमें पुलिस उपनिरीक्षक रमेश चंद्र मीणा ने उद्बोधन में कहा कि जब तक सूरज चांद रहेगा शहीदों को याद किया जाएगा बड़े दुख के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं ऐसे शहीदों को बार-बार नमन करता हूं जो देश के लिए मर मिटते हैं कैसर दीदी ने कहा कि पुलवामा शहीद हुए वीरों को हमारी ओर से शत-शत नमन ऐसे शहीदों को हमेशा याद किया जाएगा जो अपने देश के लिए अपनी जान निछावर कर देते हैं और हमारी रक्षा करते हैं ऐसी माओं को धन्यवाद क्यों ऐसे सपूत को जन्म देता है सीमा पर जॉब के लिए भेजती है और शहीद होने पर अपना सिर उठाकर करती है मेरा लाल देश के लिए अपनी जान निछावर कर दी है मैं अपने आप में गर्व महसूस करती हूं
आवाज़ पत्रिका को सभी क्षेत्र से संवाद दाताओ की आवश्यकता है अनुभवी व्यक्ति कॉल करे 787878880581
