आखिर क्यों है नील गायों से ग्रामीण परेशान

Srj news
0

 राजस्थान के झालावाड़ जिले से बडी खबर









झालावाड़ जिले के उपखंड क्षेत्र मनोहर थाना कामखेड़ा थाना की ग्राम पंचायत बड़बद तहसील मनोहर थाना क्षेत्र के गांव में इन दिनों फसलें चौपट करने में लगी है नील गायों की इनसे दूर में बहुत बड़ी समस्या बड़ी हो चुकी है यह घड़ी प्रश्नों को लोटपोट आडी टेडी और खाने में नष्ट कर चुकी है और वर्तमान समय में सबसे बड़ी समस्या अफीम की खेती में बनी हुई है अफीम काश्तकार रात दिन खेत पर ही टापरी बनाकर के रात रुकाली कर रहे हैं नील गायों से बचाने के लिए खेत के आसपास चारों तरफ तारबंदी इत्यादि चाहता करके खेती को बचाने के और जिस किसान ने खेत पर पानी पिला दिया अफीम की फसल को तो उसके हवा चलने से भीम की फसल आड़ी पड़ रही है और उसका चीरा लगाना यदि लगाता है तो उसका रकबा भी पूरा होने की संभावना है इस लिए लिए मजबूर है किसान इस समय उनके ऊपर बहुत बड़ी आपदा साथ में कहर सामने खड़ा है।


आवाज़ पत्रिका को यह जानकारी सूत्रों के अनुसार ज्ञात हुई है इसकी पत्रिका पुष्टि नहीं करता है

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner