पोषण की दी जानकारी

Srj news
0

 *पोषण की दी जानकारी*


*छबड़ा*। पोषण चैंपियन विजय कुमार शर्मा ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र उदपुरिया में आई पी ई ग्लोबल एवं संस्कार सेवा संस्था के सहयोग से इंद्रा गांधी मातृत्व पोषण योजना के तहत पहली एवं दूसरी बार गर्भवती महिलाओं को पोषण युक्त खाना खाने तथा राजस्थान सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नगेन्द्र बाला ने गर्भवती धात्री महिलाओं को समय पर टीकाकरण तथा पूर्ण पोष्टिक आहार लेने हेतु बताया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner