कोटा में विकास कार्यो को देखकर भाजपा बौखलाई शहर को लगा दिए चार चांद----भारती
राजस्थान प्रदेश राजीव गांधी बिग्रेड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सलीम भारती ने अपने बयान जारी करते हुए बताया कि कोटा में स्वायत शासन मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने कोटा के विकास में चार चांद लगा दिए है जिससे भाजपा बोखला गई है धारीवाल ने कोटा को उधोग नगरी में स्थापित कर दिखाया भारती ने कहा जो कोटा में विकास के आयाम लगे है वह धारीवाल की देन है इन्होंने जिस राजपूत कॉलोनी कंसुआ में गंदगी के अम्बर लगे रहते थे वहां आज साफ सुधरी सड़के नजर आ रही है पहले लोग टूटे फूटे रास्तो से गुजरते थे परंतु अब यहाँ बनी पक्की सड़क उनको याद करने के लिए मजबूर हो गई है जहां ट्रैफिक के कारण लोग निकल नही पाते थे वहा आज लोग बिना इंतजार किये गुजर रहे है धारीवाल द्वारा कोटा को विकास की गति में आगे बढ़ा दिया लोग उन्हें अब कोटा किंग के नाम से जानने लगे धारीवाल ने एक एकचोरहे पर सौन्दर्यकरण करवा दिया जिससे अब भाजपा को डर सताने लगा कि अब कोनसा विकास का वादा लेकर जनता के बीच चलेंगे भारती ने कोटा की जनता के साथ उनका कंसुआ के लोगो की तरफ से आभार प्रकट किया है
