मंगलम सीमेंट के सहयोग से अंसारी खाद भण्डार के सौजन्य से और न्यू स्टार क्लब के तत्वाधान में मांगरोल में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अंसारी खाद भण्डार के प्रोप्राइटर अशफ़ाक हुसैन पूर्व वाइस चेयरमैन ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मंगलम सीमेंट के सेल्स प्रमोटर पुरुषोत्तम अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि मार्केटिंग ऑफिसर सुमित मीणा और टैक्निकल ऑफिसर नरेन्द्र गोचर थे। समारोह की अध्यक्षता एरिया ऑफिसर एस के शर्मा ने की। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच यूनाइटेड क्लब कोटा और हाड़ौती क्लब बारां के बीच खेला गया जिसमें बारां की टीम 3-0 से विजयी रही, दूसरा मैच न्यू स्टार क्लब मांगरोल और हैमर क्लब बूंदी के मध्य खेला गया जिसमें बूंदी की टीम टाईब्रेकर में 4-1 से विजय रही। फाइनल मैच हैमर क्लब बूंदी और हाड़ौती क्लब बारां के मध्य खेला गया जिसमें बूंदी कि टीम 3-0 से विजय रही। फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमान मुकेश कुमार अग्रवाल सेल्स प्रमोटर मंगलम सीमेंट बारां थे। समापन समारोह की अध्यक्षता मोहम्मद अशफ़ाक पूर्व वाइस चेयरमैन मांगरोल, ने की विशिष्ठ अतिथि डॉक्टर इकबाल हुसैन सा., इकबाल भाई लाइट वाले थे।
न्यू स्टार क्लब के अध्यक्ष इकबाल हुसैन ने मंगलम सीमेंट और अंसारी खाद भण्डार को धन्यवाद् ज्ञापित किया।
