जार का सदस्यता अभियान हुआ शुरू
मासिक बैठक में लिए गए मीडियाकर्मियों के लिए महत्वपूर्ण निर्णय
कोटा रामगंजमण्डी - जर्निलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान(जार) की मासिक बैठक का आयोजन रविवार को सलेब्रेशन्स में आयोजित हुई। बैठक में जार राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष हरिवल्लभ मेघवाल,राष्ट्रीय कार्यकरणी सदस्य रिछपाल पारीक,जिलाध्यक्ष दिनेश गौत्तम औऱ जिलाउपाध्यक्ष जय शर्मा,जिला सचिव नवीन पुरोहित,संयोजक जमालुद्दीन मस्तान का प्रवास रहा। वही बैठक तहसील अध्यक्ष मोडू राठौर की अध्यक्षता में हुई। जिसके बाद प्रवासी पदाधिकारियों ने बैठक में एक - एक कर पत्रकारों को सम्बोधित किया गया। साथ ही मीडियाकर्मियों के हितों के मुद्दों और आगामी कार्यक्रम सदस्यता अभियान पर चर्चा की गई। जार रामगंजमण्डी की सदस्यता अभियान 28 फरवरी से 10 मार्च तक चलेंगी।
इकाई उपाध्यक्ष सचिन वैष्णव ने बताया कि बैठक में रामगंजमण्डी में इकाई का विस्तार करने पर सदस्यता अभियान चलाया जाएंगा। साथ ही जर्नलिस्ट्स एसोशिएशन ऑफ राजस्थान(जार) का प्रदेश अधिवेशन सम्भावित 27 मार्च को कोटा में आयोजित होने जा रहा है। जिसको लेकर प्रदेशाध्यक्ष औऱ जिलाध्यक्ष के मार्गदर्शन में बैठक में सदस्यों को जिम्मेदारी सौपी गई।
बैठक में प्रदेशाध्यक्ष मेघवाल ने कहा कि जार ने मीडियाकर्मियों के लिए लगातार आवाज उठाई। जिसमे कहा कि राज्य सरकार ने गैर अधिकृत पत्रकारों को बजट में अधिकृत करने की स्वीकृति दी। जिसमे जार इस आदेश का स्वागत करती है। लेकिन पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून के लिए भी जार की मांग थी। जिसको लेकर अब जार का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिलेंगा। औऱ पत्रकार हितों के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून बनने पर चर्चा की जाएंगी। वही जिलाध्यक्ष गौत्तम ने कहा कि उप इकाई में बैठकों के माध्यम से मीडियाकर्मियों की समस्या का समाधान होंगा। वही टीम वर्क से ही लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ मजबूत बनेगा। वही पारीक ने कहा कि जार में पत्रकारिता के हितों में अनेक मुद्दों को सार्थक लिया। 27 मार्च को होने वाले अधिवेशन में 500 पत्रकारों का संगम होंगा। जिसमे एकजुटता के साथ भौतिक रचनाएं औऱ पत्रकारों के कार्य क्षेत्र में होने वाली समस्याएं साथ ही आधुनिक काल मे नए आयाम स्थापित किए जाएंगे।
वही जिला उपाध्यक्ष जय शर्मा औऱ जिला सचिव में कहा कि जार प्रदेश का अधिवेशन कोटा में आयोजित होंगा। जिस पर 28 फरवरी को संचालन समिति की बैठक रखी गई है। औऱ प्रदेश पदाधिकारियो को भरोसा दिलाया कि यह अधिवेशन ऐतिहासिक औऱ भव्य होंगा। जिसमे रामगंजमण्डी इकाई का प्रत्येक सदस्य अपने शत प्रतिशत समय देंगा। बैठक में जिलाउपाध्यक्ष जय शर्मा,जिला सचिव सचिव नवीन पुरोहित, इकाई अध्यक्ष मोडू राठौर, इकाई उपाध्यक्ष सचिन वैष्णव, सोनू मालवीय, पप्पू गौड़, ब्रजमोहन नामा औऱ आशुतोष जाटवा आदि मौजूद रहे।
मिडियाकर्मियो को कार्ड किए वितरित,सदस्यता दिलाई
बैठक में प्रदेशाध्यक्ष मेघवाल ने उप इकाई की घोषणा होने के बाद सभी सदस्यों के परिचय पत्र भी वितरित किए गए। औऱ दुपट्टा भेंट किया गया। औऱ 28 फरवरी से 10 मार्च तक चलने वाले सदस्यता अभियान में अधिक से अधिक मिडियाकर्मियो को जोड़ने के निर्देश दिए। जिससे 27 मार्च को होने वाले दो दिवसीय अधिवेशन में परिचय पत्र के आधार पर ही मीडियाकर्मियों को अपेक्षित किया जायेगा। जिसके बाद बैठक में रवि कुमार औऱ बाबूलाल राठौर को जार की सदस्यता दिलाई गई।