परिवार को बरात में जाना पड़ा महँगा दर्जन भर बकरियां चोरी हुई ।
परिवार को बरात में जाना पड़ा महँगा दर्जन भर बकरियां चोरी हुई ।
अंजूल खान ,सारथल ।बाराँ जिले के छीपाबड़ौद उपखण्ड़ में सारथल थाना क्षेत्र के दोबड़ा मजरा में सोमवार रात्रि दो अलग अलग परिवार की दर्जन भर बकरियां चोर चुराकर ले गये । कालू बंजारा निवासी दोबड़ा मजरा व शंभू बंजारा की दर्जन भर बकरियां व बकरे सोमवार रात्रि को घर के अहाते में बंधी हुई थी । कालू बंजारा व शंभु बंजारा ने बताया कि मजरे मे शादी थी जँहा पूरा परिवार बरात में गया हुआ था जब सोमवार रात्रि को बारह बजे वापसी में देखा तो दोनों परिवार की बकरियां गायब मिली ,मंगलवार को थाना सारथल में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया ।
