अन्जुमन इत्तेहाद ए बाहमी तहसील छबड़ा की बैठक मदरसे में हुई सम्पन्न ।

Srj news
0

अन्जुमन इत्तेहाद ए बाहमी तहसील छबड़ा की बैठक मदरसे में हुई सम्पन्न  ।




बारां 15 फर0/।अन्जुमन इत्तेहाद ए बाहमी तहसील छबड़ा की एक मीटिंग मदरसे में रखी गई जिसमें अंजुमन इत्तेहाद ए बाहमी जिला बारां के सदर अहतशाम उद्दीन सिद्दीकी की सहमति से छबड़ा तहसील की कार्यकारिणी घोषित की गई जिसमें कार्यकारिणी के सरपरस्त निजामुद्दीन खान को बनाया गया, ज्वाइन्ट सेकेट्री अब्दुल कलाम की सहमति से तहसील छबड़ा सदर मोहम्मद राशिद ने उपाध्यक्ष मुस्तुफा खान, रफीक सहारा, जनरल सैकेट्री जहूर हाशमी, सैकेट्री मुजीब भाई, शफी भाई केशियर, और मुजाहिद को प्रवक्ता बनाया गया।

   कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में मजहर हुसेन, सलाम उर्फ गोलू, अतीक भाई (ईदगाह चैराहा), मौलवी इजहार, शफी भाई कमानी, मन्जुर भाई गुगोर, मुन्ना भाई कड़ैयाबन, इसरार भाई सब्जी मंडी, हाफिज शेरा, इरफान सेमला को मनोनीत कर इनके नामों की घोषणा की गई। सरपरस्त निजामुद्दीन खान ने सभी मनोनीत कमेटी के सदस्यों को बधाई देते हुए एकजुट होकर काम करने के निर्देश दिये। 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner