स्वामी विवेकानंद विद्यालय समरानियाँ में माँ-बेटी सम्मेलन सम्पन्न

Srj news
0

 समरानियाँ 28 फरवरी विद्या भारती द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में मां बेटी सम्मेलन सम्पन्न हुआ


     विद्यालय की बालिका शिक्षा प्रमुख सपना पंकज ने जकनकारी देते हुये बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ महिमा शर्मा रही, राजकीय चिकित्सक स्त्रीरोग विशेषज्ञ कार्यक्रम की अध्यक्षता माखनलाल राठौर सचिव स्वामी विवेकानंद शिक्षा समिति समरानियाँ की गई | |मंचासीन अतिथियों का परिचय सुनील कुमार सेन स्वागत माखनलाल राठौर के द्वारा किया गया

मुख्यवक्ता के रूप में घनश्याम वर्मा प्रेरक पाथेय में बताया इस वर्ष सम्पूर्ण देश मे आजादी का 75 वां वर्ष मना रहे है देश के ऐसे बाल बलिदानी वीरों को याद किया जा रहा है जिनके बलिदानों को हम भुला नही पाएंगे और जिनका आज के पाठ्यक्रम में कहीं भी जिक्र नही है अतः हमें उनको हमेशा याद रखना चाहिये जिनके कारण आज हम आजाद है की वर्तमान समय में आधुनिक शिक्षा की आवश्यकता, बालिकाओ में शिक्षा के साथ संस्कारो की अत्यधिक आवश्कता है, मां का बालक बालिकाओं के सर्वांगीण विकास अनुपन भमिका रही है विद्या भारती सम्पूर्ण राष्ट्र में बालक बालिकाओं के सर्वांगीण विकास की शिक्षा देती है साथ ही हम पंचतत्वों से युक्त पांच अधारभूत विषयों के माध्यम से शिक्षा दी जाती है तथा बालिकाओ के स्वास्थ्य के बारे में बताया गया,हमारी संस्कृति, हमारे रीति रिवाजो से अवगत करवाया गया | माताओं की प्रश्नमंच का कार्यक्रम किया गया |प्रथम -,द्वितीय स्थान रही माताओं पुरस्कृत किया गया

कार्यक्रम में मुख्यातिथि डॉ महिमा शर्मा ने कहा कि हमे हमारी पीढ़ी को संस्कारवान बनाने एवं राष्ट्र भक्ति से युक्त शिक्षा देने के लिये ऐसे ही विद्यालयों में अपने बालकों को भेजना चाहिये और अभी महामारी टली नही है अभी भी हमे सरकार की गाइड लाइन का पालन करना चाहिये 

आभार माखनलाल राठौर के द्वारा किया गया

 कार्यक्रम का संचालन सुनील सेन ने किया कार्यक्रम में 95 मां बेटी ने भाग लिया

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner