तमिलनाडु की सरकार समय पर नहीं जागी तो पूरे देश भर में उग्र प्रदर्शन करेगी अभाविप :समाधिया
श्योपुर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला श्योपुर द्वारा लावण्या को न्याय दिलाने व चेन्नई में प्रदर्शन कर रहे अभाविप कार्यकर्ताओं की असंवैधानिक गिरफ्तारी के विरोध में स्टालिन सरकार का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया। तमिलनाडु के तंजावुर मे ईसाई मिशनरी स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा लावण्या की मत परिवर्तन हेतु प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की उच्च स्तरीय जांच एवं लावण्या को न्याय दिलाने की मांग कर रही अभाविप की राष्ट्रीय महामंत्री एव अन्य 35 कार्यकर्ताओ को DMK सरकार द्वारा गिरफ्तार करने के विरोध मैं आज शहर के जय स्तंभ चौक पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन का पुतला बनाकर एवं चक्का जाम करके पुतला दहन किया अभाविप के प्रांत सहमंत्री रवि समाधिया ने कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के आवास के बाद प्रदर्शन कर न्याय की गुहार लगाई तो सभी कार्यकर्ताओं को दमनकारी सरकार ने बलपूर्वक गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया आज इस देश में ऐसे लोग भी हैं जो छात्राओं के साथ ऐसे कृत होने के बावजूद भी अभी तक कोई भी जिम्मेदार ने लावण्या के परिजनों से संपर्क एवं इस केस में आसिफ करने को लेकर कोई भी चर्चा नहीं की है इससे स्पष्ट होता है कि डीएमके सरकार के सेक्रेड हार्ट यार सेकेंडरी स्कूल के संपर्क है और आरोपियों को बचाने का काम सरकार कर रही है जबकि विद्यार्थी परिषद छात्राओं के सम्मान में पूरे देश भर में छात्र शक्ति आक्रोश में है जब तक लावण्या को न्याय एवं विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की लड़ाई नहीं होगी तब तक विद्यार्थी परिषद देशभर में तमिलनाडु की सरकार समय पर नहीं जागी तो पूरे देश भर में उग्र प्रदर्शन करेगी अभाविप इस मौके पर प्रांत सहमंत्री रवि समाधियां, यश शर्मा , आशीष शर्मा , पंकज तिवारी,विवेक शुक्ला ,अंकित शर्मा , रिशिता शर्मा, अंतिम मीणा, स्नेहा मित्तल,अंकित समाधियां, ऋषि गर्ग, अर्पण अग्रवाल,आदि,शिवम् पाराशर, मनोज शुक्ला किशोरी, ज्योति, गुजरी, बबली, आरती, गजरा, रामकथा, करीना, रानी, संगीता, संजना,कलश मोदी, प्रशांत राठौर, अमन गर्ग, आयुष बंसल, अंकित पाराशर, अंजू, माशु, युवराज दीक्षित, मोहित सोनी, गुलाम, देवांश, सुनील , प्रियांशुल, अयान, राहुल, यश, विपुल, अजय, दीपक इत्यादि छात्र मौजूद थे।
