कुलपति,ने कृषि विज्ञान केन्द्र बड़ौदा का किया निरीक्षण

Srj news
0

 कुलपति,ने कृषि विज्ञान केन्द्र बड़ौदा का किया निरीक्षण


आर के आंकोदिया

आवाज़ पत्रिका 

श्योपुर। जिले में ग्वालियर से आए कुलपति ने आज बड़ौदा क्रषि विज्ञान केन्द्र बड़ौदा का निरीक्षण किया कुलपति प्रो. एस.के.राव,रा.वि.सिं.कृ.वि.वि. ग्वालियर, डॉ. वाई.पी. सिंह, निदेशक विस्तार सेवायें, डॉ. आई.एस. नरूका, सह संचालक फार्म,रा.वि.सिं.कृ.वि.वि.,

ग्वालियर, एवं एस.एस. कुशवाह, वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र श्योपुर द्वारा दोपहर बाद कृषि विज्ञान बड़ौदा श्योपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डॉ. कायम सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, डॉ. अमित कुमार, वरिष्ठ वैज्ञानिक, डॉ. चन्द्रभान सिंह जाटव, वैज्ञानिक एवं डॉ. यू.सी. शर्मा, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी उपस्थित रहें। कुलपति के द्वारा केन्द्र के वैज्ञानिकों को वैज्ञानिक तरीके से कार्य करने के लिये प्रोत्साहित किया गया और जैविक खेती को बढ़ावा देने हेतु वर्मीकम्पोस्ट, नाडेप एवं एजोला के लक्ष्यों को पूर्ति करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही वर्मीकम्पोस्ट सेपरेटर को शीघ्र चालू करने पर विस्तृत चर्चा की एवं प्रजनक बीज उत्पादन कार्यक्रम के तहत् कीट-व्याधि की रोकथाम हेतु जैविक उपाय जैसेफेरोमेन ट्रेप, बर्ड प्रर्चर, लाईट ट्रेप पर भी जोर दिया और कृषि विज्ञान केन्द्र के कार्यो की सराहना करते हुये लगन के साथ कार्य करने के लिये भी निर्देशित किया गया और वैज्ञानिकों द्वारा उनकी मंसा के अनुसार कार्य किया जावेगा।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner