ढोलम 8 वी कबड्डी मैच में लसूडिया की टीम ने जीता फाइनल
छिपाबड़ोद जय हिंद क्लब डोलम द्वारा आठवीं कबड्डी मैच प्रतियोगिता मैं लसूडिया की टीम ने जीता फाइनल मैच कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ इस दौरान 28 टीमों ने भाग लिया उसका पहला सेमी फाइनल पटना / लसूडिया ने विजय हुई दूसरा सेमीफाइनल डोलम / कचरी अंता विजय हुई दूसरा सेमीफाइनल लसूडिया / पटना के बीच खेला गया जिसमें लसूडिया ने 10 पॉइंट से पटना विजय प्राप्त की प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार स्पीड लाइन मोटर्स व आलोक ब्रदर्स, रवि मालपानी के सहयोग से द्वितीय पुरस्कार इन्द्र नारायण नगर पूर्व सरपंच की तरफ से दिया गया जय हिंद क्लब अध्यक्ष गोलू मीणा राजेंद्र बरवाल महेंद्र चौहान राधेश्याम नाटीवाल सुरेंद्र चौहान गोलू नाटीवाल आदि सभी क्लब के सदस्य व ग्रामीण मौजूद रहे