51 बालकों ने पी सुवर्णप्राशन दवा!
आचार्य संस्कृति ज्ञान परीक्षा संपन्न-
विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर नाहरगढ़ में मंगलवार को अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा एवं पुलवामा में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम आयोजन हुआ !जिसमें आचार्य/ दीदी व अभिभावकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया! प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार नागर एवं परीक्षा प्रभारी सुरेंद्र नागर ने बताया कि अनेक विद्यालयों में यह परीक्षा आयोजित होती है! जिसमें भारत के गौरवशाली इतिहास के प्रश्न पूछे गए हैं! परीक्षा का उद्देश्य मातृभूमि भारत के प्रति भक्ति भाव पढ़ाना तथा हमारे गौरवशाली इतिहास भारतीय विज्ञान की उज्जवल परंपरा एवं हमारी सनातन सभ्यता संस्कृति जीवन मूल्यों से समाज को जोड़ना है! विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामेश्वर जी गर्ग ने बताया कि परीक्षा का आयोजन सरकार द्वारा जारी कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के साथ हुआ! जिसमें प्रवेशिका, मध्यमा व उत्तमा स्तर की आचार्य /दीदी व अभिभावकों ने उत्साह से भाग लिया! परीक्षा में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को आदर्श विद्या मंदिर प्रबंध समिति द्वारा सम्मानित किया जाएगा! परीक्षा उपरांत पुलवामा में शहीद हुए मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले मां भारती के वीर शहीदों को 2 मिनट का मौन रखकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई!
