पिपलोद में युवाओ ने घायल राष्ट्रीय पक्षी मोर को बचाया प्राथमिक उपचार किया
विद्यालय में सुरक्षित स्थान पर ठहराया।ग्राम पिपलोद में जैसे ही युवाओं को पता चला कि घायल मोर तड़प रहा है तो मनोज पांचाल ओर जितेन्द्र गौड़ की सूचना पर गांव के युवा पवन मीणा डैनी निखिल मुरली बहादुर मुरली गौड़ घटना स्थल पर पहुचे ओर युवाओ ने उक्त स्थान से घायल मोर को उठाकर विद्यालय में लाये दाना पानी की व्यवस्था की ओर प्राथमिक उपचार किया।चिकित्सक को सूचना दी युवाओं ने दया भाव दिखाते हुए जिस प्रकार तुरन्त दौड़ते हुए मोर को कुत्तों से बचाया इसकी ग्रामवासियो ने प्रसंशा की।ओर ग्राम युवा सोच मंच के युवाओ में भारतीय विद्या मंदिर विद्यालय में कमरे में व्यवस्था की बिल्ली से बचावपिपलोद में युवाओ ने घायल राष्ट्रीय पक्षी मोर को बचाया प्राथमिक उपचार किया विद्यालय में सुरक्षित स्थान पर ठहराया हेतु कमरे की खिड़कियों में जाली की व्यवस्था की।ओर मोर की सुरक्षा का युवा ध्यान रख रहे है