आज छबड़ा स्थित टावर कॉलोनी बीएसएनएल ऑफिस के पास नगर पालिका के सामुदायिक भवन में कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा इस दौरान को वैक्सीन नामक vaccine लगाई जाएगी

Srj news
0
आज छबड़ा  स्थित टावर कॉलोनी बीएसएनएल ऑफिस के पास नगर पालिका के सामुदायिक भवन में कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा इस दौरान को वैक्सीन नामक vaccine  लगाई जाएगी कोवीशिल्ड नहीं लगाई जाएगी तथा को वैक्सीन की केवल दूसरी डोज़  लगाई जाएगी जिन लोगों को पहली डोज़  लगे हुए 28 दिन से ऊपर हो चुके हैं वे लोग अपना आधार कार्ड लेकर आवे  तथा दूसरी डोज लगवावे  ज्ञात रहे यह टीकाकरण टावर कॉलोनी बीएसएनल ऑफिस के पास स्थित नगर पालिका के सामुदायिक भवन में किया जाएगा इसके लिए किसी प्रकार के पूर्व पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner