प्राशन संस्कार शिविर हुआ सम्पन्न

Srj news
0

05/09/2021 रविवार



 कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए सुवर्ण प्राशन संस्कार शिविर हुआ सम्पन्न

✍️✍️ प्रधान सम्पादक क्रिश जायसवाल की कलम से......

शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर भारत का भविष्य नन्ने बालकों ने पी सुवर्ण प्राशन दवा



समरानियाँ:- विद्या भारती शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को प्रातः 09 बजे 11 बजे तक 01 से 10 वर्ष तक के आयु वर्ग के 110 बालकों को सुवर्ण प्राशन संस्कार करवाकर रोग प्रतिरोधक दवा वैदिक मंत्रोचार के साथ डॉक्टर मधुसूदन मीणा, मुख्यातिथि समरानियाँ ग्राम सरपंच राजेन्द्र कुमार पंकज ,एवं विशिष्ट अतिथि सन्तोष शर्मा अध्यापक रहे जिनके मार्गदर्शन में सुवर्ण प्राशन दवा पिलाई गयी जिनका स्वागत सम्मान विद्यालय प्रबन्ध समिति के सचिव नन्दकिशोर मेहता, कोषाध्यक्ष माखनलाल राठौर ने अंगवस्त्र, भेंट कर किया गया  


 संस्थान के प्रधानाचार्य घनश्याम वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन के जन्म दिवस के शिक्षक दिवस के सुअवसर पुष्य नक्षत्र पर 

वर्तमान में चल रही महामारी से बालकों को सुरक्षित रखने के लिए स्वर्ण भस्म सहित विभिन्न आयुर्वेदिक जडी़ बुटीयों से निर्मित रोग प्रतिरोधक बाल सुवर्ण प्राशन संस्कार शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ व दीप प्रज्ज्वलित एवं वन्दना कर किया गया।

 डॉ मधुसूदन मीणा ने सुवर्ण प्राशन दवा के बारे में बताया कि स्वस्थ बालक, समर्थ भारत के पवित्र ध्येय को लेकर चल रहे अभियान में कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने में सहायक होगा। बालक का स्वस्थ और संस्कार युक्त वातावरण बाल विकास में सहायक है। यह दवा बालकों में शारीरिक मानसिक विकास के साथ-साथ बौद्धिक विकास में भी चमत्कारिक रूप से सहायक है। इसके सेवन से बालक एक महीने में मेधा युक्त (तीव्र बुद्धि ) बनता है और छह माह तक सेवन से श्रृतधर अर्थात सुना हुआ सब याद रखने वाला बनता है । यह प्राचीन भारतीय आयुर्वेद शास्त्रों में वर्णित दिव्य औषधि ब्राह्मी, शंखपुष्पी, वचा, यष्टिमधु जैसे चमत्कारिक औषधियों को गौघृत से सिद्ध कर शहद व स्वर्ण भस्म मिलाकर पुष्य नक्षत्र में वैदिक मंत्रोचार द्वारा दिव्य वातावरण में निर्मित किया जाता है इस दौरान सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने के लिए विद्यालय में दवा हेतु आने वाले सभी अभिभावकों को मास्क, सेनिटाईजर के लिए प्रेरित व जागरूक तथा सुरक्षा नियमों की पालना सुनिश्चित करवाई गई। बालकों को वैदिक मंत्रोच्चार का सस्वर उच्चारण कर दवा पिलाई गई । कार्यक्रम का संचालन विद्या भारती कार्यालय प्रमुख सुनील सेन ने किया। विद्यालय की आचार्या सीमा वर्मा, योगाचार्य भगवान सिंह सुनील सेन द्वारा आने वाले लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन कर सेनिटाईजर व थर्मल स्क्रिनिंग की गई मास्क हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में  



    

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner