कोरोना की संभावित थर्ड वेव से बचाव के लिए आरएसएस का पंच दिवसीय ई प्रशिक्षण संपन्न

Srj news
0

5/9/202, रविवार 

रिपोर्ट राजेन्द्र शर्मा बाराँ


कोरोना की संभावित थर्ड वेव से बचाव के लिए आरएसएस का पंच दिवसीय ई प्रशिक्षण संपन्न 


बारां - वैश्विक महामारी कोरोना ने विश्व के सभी प्राणियों को किसी ना किसी रूप में प्रभावित किया है।किन्तु वर्तमान दौर में ध्यान,योग व प्राणायाम के जरिए हम मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य प्राप्त कर सकते हैं। योग हमें नकारात्मक विचारों से मुक्ति दिलाने में बहुत कारगर साबित होता है।उत्तम स्वास्थ्य के लिए सकारात्मक होना जरूरी है। कोरोना में योग को करोड़ों ने अपनाया है और लाभ भी प्राप्त किया है।कोरोना से बचाव के लिए योग सर्व दूर उपयोगी सिद्ध हो रहा है। यह उद्गार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में कोरोना की संभावित तृतीय लहर से बचाव के लिए आयोजित पंच दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में रविवार शिक्षक दिवस के अवसर पर पूरणमल नागर ने प्रकट किए।



संघ के विभाग प्रचार प्रमुख राजेंद्र कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 दिवसीय विभाग स्तरीय ऑनलाइन प्रशिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें समाज को बचाने के लिए समुपदेशन,पर्यावरण संरक्षण,कोरोना काल मनोचिकित्सा,आहार-विहार आयुर्वेदिक एक वरदान,योगाभ्यास आदि विषयों पर वेबीनार का आयोजन किया गया। प्रति दिन आयोजित वेबीनार को दक्ष प्रशिक्षक राम बृजेश चौधरी,महावीर प्रसाद शर्मा,आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. राधेश्याम गर्ग, मनोचिकित्सक डॉक्टर मधुकरसक्सेना,योगाचार्य पूरणमल नागर का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।विभाग संघ चालक रमेश चंद मेहता ने बताया कि कोरोना काल के चलते प्रोटोकॉल की पालना करते हुए प्रशिक्षण का आयोजन ऑनलाइन संपन्न हुआ जिसमें विभाग के 150 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में तृतीय लहर के प्रभाव का आकलन करते हुए अगले चरण में जिला,खन्ड व मंडल स्तर के प्रशिक्षण की योजना तैयार की गई है।आभार एवं शांति मंत्र के साथ ई प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner