*महाविद्यालय में हिन्दी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित*
छबड़ा 14 सितंबर। माजिद राही।। स्थानीय श्री अमरचंद राजकुमारी बरडिया जैन विश्व भारती स्नातकोत्तर महाविद्यालय छबड़ा में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में कार्यालय निर्वाचन पंजीयन अधिकारी (SDM) छबड़ा के आदेश कि अनुपालना में हिन्दी दिवस पर ''वोट ग्लोरी फ्रॉम मदर टंग थीम पर इलोकशन ऑन इलेक्शन रिलेटेड इश्यू अवेयरनेश अबाउट प्रोसेस टू सर्च इलेक्टर्स नेम ऑनलाइन पोर्टल'' पर एक संगोष्ठी का आयोजन कर गतिविधियां आयोजित की गई। इस अवसर पर हिन्दी साहित्य के व्याख्याता राजाराम धाकड़ ने हिन्दी दिवस पर मातृभाषा के महत्व पर प्रकाश डाला एवं कहा कि हिंदी भाषा को अंग्रेजी भाषा आदि से कोई खतरा नहीं है यह भाषा हमारे देश में प्रचलित विभिन्न बोलियों की वजह से बची हुई है और बची रहेगी इस में प्रचलित साहित्य हमें हर समय प्रेरणा देता रहता है और देता रहेगा यहां इसी भाषा में भाषा में आदर्श रचनाएं रची गई है जो मनुष्य जीवन की कहानी कहती है इस अवसर पर प्राचार्य डॉ आर सी मीणा द्वारा युवा मतदाताओं को अपनी मातृभाषा में आम नागरिकों को मतदान का महत्व समझाने की अपील की और ज्यादा से ज्यादा हिंदी मातृभाषा को अपनाने पर छात्र-छात्राओं को विशेष जोर दिया राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ बी एल बेरवा ने सभी स्वमसेवकों को कार्यक्रम में भाग लेने पर धन्यवाद दिया।