छबड़ा 7 सितंबर। राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ की एक बैठक ब्लॉक अध्यक्ष कमल सिंह मीणा की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित हुई बैठक में 9 सितंबर को होने वाले महापड़ाव पर चर्चा की गई प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर छबड़ा से अधिक से अधिक संख्या में महापड़ाव में हिस्सा लेने का निर्णय लिया गया।
ब्लॉक अध्यक्ष परमजीत चौधरी के अनुसार 4 वर्ष से पंचायत सहायक एवं 10 वर्षों से विद्यार्थी मित्र के रुप में कार्य करने के दौरान भी राज्य सरकार ने आज तक कुछ नहीं किया इनको नियमित नहीं किया। यह दोनों ही पार्टियों की सरकारों के द्वारा कुठाराघात है एवं 9 तारीख को छबड़ा से 70 से अधिक वह पूरे जिले से 600 से अधिक विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक जयपुर जाकर सरकार की ईट से ईट बजा देंगे। साथ ही भंवर सिंह यादव ने बताया कि महापड़ाव में कोविड-19 के नियमों की पालना की जाएगी अगर सरकार मांगे नहीं मानती है तो पड़ाव में परिवार को भी बुलाया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी। बैठक में शिवनारायण मीणा, सुरेश मालव, पदम गालव, विकास भार्गव, मनमोहन यादव, भवँर सिंह अहीर, मुकेश सेन, राजेन्द्र नागर व पवन मीणा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।