छबड़ा--- राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद छबडा शाखा की सोमवार को एक बैठक आदर्श विद्या मंदिर परिसर में आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से नव कार्यकारिणी का गठन करते हुए समाजसेवी सुरेश गुप्ता हिंगलोट वाले को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर कस्बे के सभी गणमान्य जन समाजसेवी जन मौजूद रहे।
वनवासी कल्याण परिषद के सदस्य संग्राम सिंह मीणा ने बताया कि उक्त बैठक को संबोधित करते हुए चित्तौड़ प्रांत के नगरीय आयाम प्रमुख भवानी शंकर ने कहा की अखिल भारतीय वनवासी कल्याण परिषद का कार्य 1952 से जनजातीय समाज के शिक्षा स्वास्थ्य खेल श्रद्धा लोक कला हितरक्षा एवं नगरीय आयामो के माध्यम से सर्वांगीण विकास हेतु प्रयासरत हे। बैठक के दौरान नव कार्यकारिणी का विस्तार विस्तार भी किया गया जिसमें उपाध्यक्ष पद पर ललित अग्रवाल हरिओम नागर व नाथू लाल शर्मा को एवं मंत्री पद पर रविंद्र गुप्ता सह मंत्री जितेंद्र साहू कोषाध्यक्ष पथ पर लेखराज मादावत को नियुक्त किया गया। वही नरेश सोनी डॉ हेमराज अग्रवाल हरिओम गोयल राम दयाल शर्मा भरत गोयल ब्रज भूषण शर्मा हरीश यादव नरेंद्र सोनी टी आर ए मनोज गगरानी मनीष गर्ग को बनाया गया।
नवनियुक्त अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने बताया कि परिषद की आगामी माह में प्रथम बैठक आयोजित कर परिषद के कार्यों को विस्तार दिया जाएगा।