छबड़ा 25सित,2021,, राष्ट्रीय पोषण माह ग्राम पंचायत स्तर पर बैठक होगी
महिला बाल विकास विभाग परियोजन अधिकारी मोहिनी पाठक के दिशानिर्देश की पालना में राष्ट्रीय पोषण माह में सोमवार 27/09/2021 सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को अपनी अपनी ग्राम पंचायत पर जाकर गतिविधि मनानी है
आपके सहयोग के लिए पंचायत स्तर पर ग्राम विकास अधिकारी आपको सहयोग करेंगे
समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका आशा सहयोगिनी, ग्राम पंचायत सरपंच वार्ड पंच अधिकारी, कर्मचारी,ए एन एम, साजिश, महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य, अध्यापक,डेवेलोपमे़ट पार्टनर, लाभार्थी ओर जनसमुदाय शामिल रहेंगे
पोषण अभियान के ब्लाक सहायक समन्वयक दिनेश कुमार गौतम ने बताया कि इसकी तैयारी के लिए सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सूचित कर दिया गया, सभी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए गतिविधियों का् सफल आयोजन करेगी पोषण पंचायत बैठक के दौरान गतिविधि में गर्भवास्था परामर्श दिवस, अन्न प्राशन दिवस गतिविधि का आयोजन करने हेतु निर्देश दिए गए हैं
ग्राम पंचायत क्षेत्र के किसी एक आंगनबाड़ी केंद्र, से प्रथम एएनसी वाली एक गर्भवती महिला ओर 6 माह पूर्ण किए बच्चे ओर धात्री माता का गर्भवास्था परामर्श दिवस ओर अन्न प्राशन दिवस गतिविधि करवाने के लिए निर्देश प्रदान कर दिए हैं
, सभी महिला सुपरवाइजर जिसमें कुसुमलता शर्मा मीना गर्ग आशा प्रजापति, रेखा कुमारी, श्री श्री कांत ने अपनी सेक्टर की कार्यकर्ताओं को पाबंद कर दिया है कि आप अपने कार्य को पूरी लगन से करें साथ ही पोषण अभियान में पंचायत बैठक में मासिक वृद्धि निगरानी का महत्व, कुपोषित त्वरित उपचार के लिए अम्मा कार्यक्रम के बारे में बताएं ऐसी सभी अनेक गतिविधियों के माध्यम से जानकारी देने के कहा गया है
बैठक में शामिल अभिभावकों से प्रतियोगिता आयोजित करवाएं एवं , सही जानकारी दे
इस प्रकार से तैयारी की गई है
पोषण पंचायत बैठक को सफल बनाने में पीरामल फाउंडेशन से गुलशन कुमार, मोहम्मद इरफान, इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण अधिकारी हरिश कटारे, अनुराधा सोनी , हारुन खान प्रभावी मोंनेटरिंग करेंगे