विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप

Srj news
0
विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप
**तिलोई अमेठी**
कोतवाली मोहनगंज अंतर्गत ग्राम सभा असनी में एक पीड़ित महिला ने अपने बेटे को एजेंट के द्वारा विदेश भेजे जाने पर वहां पर धोखाधड़ी होने पर एजेंट पर लगाए गंभीर आरोप बताते चलें कि उक्त ग्राम सभा निवासी एजेंट अरुण कुमार पुत्र कालिका प्रसाद के द्वारा रंजीत को ₹अस्सी हजार लेकर विदेश कतर भेजा गया जिसमें एजेंट ने बताया कि वहां पर कंपनी के काम से जाना है लेकिन वहां पहुंचने पर तस्वीर कुछ और ही दिखाई दी वहां रंजीत को खजूर तोड़ने का काम मिला जो की खजूर तोड़ने के दौरान रंजीत पेड़ से गिरकर चोटिल भी हो गया और वहां पर उसका इलाज भी नहीं हो पा रहा है उसको काम के एवज में पैसे भी नहीं दिए जा रहे हैं जब  रंजीत की मां एजेंट के पास गई और इस विषय में बात किया तो एजेंट ने कहा की दो लाख और दो तो मैं तुम्हारे बेटे को वहां से घर बुलवाउंगा और वहां सिर्फ खर्चे भर पैसा मिलेगा बाकी यहां इंडिया आने के बाद मिलेगा इससे तो साफ जाहिर होता है की इसमें एजेंट की मिलीभगत शामिल है पीड़िता ने यह भी बताया कि अरुण कुमार घर से फरार है और उसका भाई मिलता है तो धमकी देता है कि कहीं पर कुछ बताया तो तुमको बहुत मारूंगा फिलहाल पीड़िता ने इन सारी बातों की लिखित तहरीर थाना दिवस में कोतवाली मोहनगंज में देते हुए न्याय की गुहार लगाई है अब देखना यह है कि कोतवाली पुलिस आरोपी के खिलाफ क्या कार्यवाही करती है पीड़िता अपने बेटे के लिए परेशान है और दर-दर की ठोकरें खा रही है

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner