राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ ब्लॉक छबड़ा के चुनाव समपन्न*

Srj news
0

 

*अशोक भार्गव फिर बनें ब्लॉक अध्यक्ष,मंत्री पद  रामस्वरूप वर्मा को मिला*

छबड़ा:28सितम्बर,राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ रेसला,ब्लॉक छबड़ा की कार्यकारिणी के चुनाव मंगलवार को दोपहर बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छबड़ा में जिला अध्यक्ष शहजाद परवेज,जिला मंत्री विनोद गौतम के सानिध्य में सम्पन्न हुए।छबड़ा ब्लॉक के भूतपूर्व  मीडिया प्रभारी शंकर लाल नागर के अनुसार निर्वाचन अधिकारी एवं प्रधानाचार्य ओमप्रकाश गालव की देखरेख एवं पर्यवेक्षक,महेश कुमार शर्मा व्याख्याता के निर्देशन में ब्लॉक रेसला प्राध्यापक संघ  सम्पन्न चुनाव में सभाध्यक्ष पद पर बाबू लाल सुमन,ब्लॉक अध्यक्ष पद पर अशोक भार्गव,मंत्री पद पर रामस्वरूप वर्मा,कोषाध्यक्ष पद पर नरेश मेहता,महिला मंत्री पद पर मोनिका मीणा ओर संग़ठन मंत्री पद पर चम्पा लाल मीणा के एक-एक आवेदन आनें पर इन्हें चुनाव अधिकारी ओ.पी.गालव द्वारा निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।चुनाव के समय विद्यालय परिवार के सदस्य एवं ब्लॉक रेसला के आमंत्रित सदस्यगण मौजूद रहें।ब्लॉक रेसला कार्यकारिणी के सभी नव निर्वाचित सदस्यों के चुनाव निर्विरोध कोरोना गाइड लाइन से समपन्न कराने के लिए निर्वाचित  सदस्यों सहित ज़िला रेसलियन अध्यक्ष शहजाद परवेज को भूतपूर्व जिला मीडिया प्रभारी शंकर लाल नागर नें सन्देश भेज हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयीं।


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner