छबडा 22 सितंबर। स्थानीय दिगंबर जैन समाज ने मंगलवार को क्षमावाणी का पर्व हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया इस अवसर पर कलश की शोभायात्रा निकाली एवं मंदिर जी पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
महिला मंडल अध्यक्ष डोली पाटनी के अनुसार मंगलवार को दिगंबर जैन समाज ने क्षमावाणी का पर्व हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया इस अवसर पर दोपहर को कस्बे में कलश की भव्य शोभायात्रा निकाली स्वर्ण कलश की बोली पदमचंद वीरेंद्र कुमार आशीष कुमार अभिनव एवं अभिषेक पाटनी ने तथा रजत कलश की हुकम चंद नितिन एवं नलिन कुमार सेठी ने ली। शोभा यात्रा के बाद मंदिर जी में श्री जी के कलश किए गए इसके बाद नित्य नियम पूजा हुई एवं सामूहिक भोजन का आयोजन हुआ तथा जिनवाणी जी की का वाचन मूलचंद जैन द्वारा किया गया इसके बाद 10 लक्षण पर्व पर 10 से 9 तक आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए।