*सिंघवी ने की सर्वे प्रारंभ करवाने की मांग*

Srj news
0
*सिंघवी ने की सर्वे प्रारंभ करवाने की मांग*
छबड़ा 20 सितंबर। छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी ने छबड़ा व छीपाबड़ौद तहसील में अतिवृष्टि से किसानों की फसलों में हुए नुकसान का सर्वे प्रारंभ करवाने की सरकार से मांग की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार सरेआम भेदभाव कर रही है। अगस्त-सितंबर में अतिवृष्टि से फसलों में हुए नुकसान का पूरे बारां जिले में सर्वे हो रहा है, लेकिन छबड़ा व छीपाबड़ौद तहसील में यह प्रारंभ नहीं हुआ है। यदि सर्वे ही नहीं हुआ तो छबड़ा-छीपाबड़ौद क्षेत्र के किसानों को मुआवजा कैसे मिलेगा। अगर मुआवजा नहीं मिला तो स्थानीय कांग्रेस के नेता व राज्य की कांग्रेस सरकार जिम्मेदार होगी। सिंघवी ने कहा कि एक तरफ तो कांग्रेस के नेता स्थानीय स्तर पर किसान हितेषी होने की बढ़चढ़ कर बाते करते हैं ओर कहते हैं कि किसानों को मुआवजा दिलवाया जाएगा, लेकिन जिला स्तर व राज्य स्तर पर जब भी बात करते हैं तो इनके बोल बदल जाते है। यह बात हर आदमी जानता है कि कांग्रेस की कथनी व करनी में फर्क है। यह जब भी जिला स्तर पर व राज्य स्तर पर प्रशासन के लोगों से बात करते है तो ये कभी भी अतिवृष्टि से हुए नुकसान की बात नहीं करते है, जबकि भारतीय जनता पार्टी सड़क से लेकर विधान सभा तक में मुआवजा दिलवाने की बात उठा चुकी है। भारतीय जनता पार्टी छबड़ा—छीपाबड़ौद ने समाचार पत्रों, इलेक्ट्रिोनिक मिडिया के माध्यम से प्रशासन को ज्ञापन देकर समय-समय पर चेताया है कि किसानों की खेती में हुए नुकसान का मुआवजा शीघ्र से शीघ्र मिले वरना पार्टी को आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

Adsvertisement

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner