कस्बाथाना हाइवे पर मवेशियों का जमावड़ा, हर कदम पर मौत का डर
संवाददाता रोहित कुमार मेहता मोबाइल नं 9358035609
शाहाबाद बारां - अगर आप हाई-वे पर फर्राटे भर रहे हैं, तो ‘सावधान’ हो जाईए। बारिश का सीजन शुरू हो गया और हर कदम पर मवेशियों ने हाई-वे पर ढेरा जमा लिया। जारा चूके तो हर कदम पर दुर्घटना इंतजार कर रही है। कस्बाथाना के नेशनल हाइवे 27 पर मवेशियों का जमावड़ा बड़ता ही जा रहा है । बीते वर्ष भी कई वाहन चालक इस काल का ग्रास बने। बावजूद इसके जिम्मेदारों ने चुप्पी साध रखी है। जानकार सूत्रों ने बताया हाईवे पर विचरण करते इन जानवरों से कई वाहन चालक टकराकर चोटिल हो रहे हैं।
जिम्मेदार नहीं गंभीर
पशुओं से हाईवे पर हो रही परेशानी को लेकर प्रशासन कतई गंभीर नहीं है। प्रशासन की अनदेखी के चलते सडक़ किनारे घूमते पशुओं की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। पशुपालकों ने इन्हें खुला छोड़ दिया है। जिन्हें कोई नहीं टोक रहा है।
नियमों की खुली अवमानना
राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के बाद नियमानुसार टोल नाका शुरू कर दिया जाता है । वाहन चालकों से टोल वसूली शुरू कर देते हैं, लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरण द्वारा वाहन को दुर्घटना से बचाने के सुरक्षा के उपाय भी करने की जिम्मेदारी होती है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार होने वाली दुर्घटनाओं की कोई चिंता नहीं है। जबकि राजमार्ग पर वाहन को दुर्घटना से बचाने की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी है।
टोल अधिकारियों पर सुरक्षा का जिम्मा
वाहन चालक टोल नाका पर टोल देने के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटना की संभावना पैदा करने पर शीघ्र समाधान करना होता है। इसी सुरक्षा उपलब्ध कराने की एवज में वाहन चालक टोल देता है, लेकिन वसूली के अलावा अपनी जिम्मेदारी नहीं समझ पा रहे हैं। फोरलेन से मवेशियों को हटाने को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।
चूके तो...
राजमार्ग पर शाम ढलने के साथ ही बायपास पर आवारा पशुओं के झुंड आकर रातभर बैठने लगे हैं। यहां कईबार मवेशियों के लडऩे के चलते वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं