*खजराना गणेश मंदिर में हुआ ध्वजा पूजन*
*कलेक्टर, डीआईजी और निगमायुक्त ने किया पूजन*
*भगवान गणेश का पूजन कर 51 हजार मोदक का प्रसाद किया अर्पित*
*कलेक्टर मनीष सिंह ने इंदौर की जनता को गणेश चतुर्थी की दी शुभकामनाएं*
*कहा,भगवान गणेश से सभी के सुख समृद्धि की कामना करता हूं*
*सभी के अच्छे स्वास्थ्य की भगवान गणेश से प्रार्थना की*
*निगमायुक्त प्रतिभा पल ने सबको गणेश चतुर्थी की बधाई दी*
*कहा, कोविड प्रोटोकॉल को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है*
*गणेश चतुर्थी पर खजराना गणेश के दर्शन करने पहुँचे मंत्री तुलसी सिलावट*
*प्रदेश के विकास और उन्नति को लेकर भगवान गणेश से की कामना*
*पूरा देश कोरोना मुक्त हो इसकी भगवान गणेश से प्रार्थना की*