महाविद्यालय में बी ए तृतीय वर्ष की परीक्षा केंद्र परिवर्तन

Srj news
0

 *महाविद्यालय में बी ए तृतीय वर्ष की परीक्षा केंद्र परिवर्तन*

छबड़ा 19 अगस्त। माजिद राही , स्थानीय श्री अमरचंद राजकुमारी बरडिया जैन विश्व भारती स्नातकोत्तर महाविद्यालय छबड़ा में कोटा विश्वविद्यालय कोटा द्वारा आयोजित बी ए तृतीय वर्ष के कुछ छात्रों के परीक्षा केंद्र में परिवर्तन किया गया है।

महाविद्यालय प्राचार्य एवं केंद्रधीक्षक डॉ आर सी मीणा के अनुसार बी ए तृतीय वर्ष की दिनांक 21/8/2021 शनिवार को आयोजित हिन्दी साहित्य-I के रोल न 366932 से 367427 तक तथा 24/8/2021 मंगलवार को समाजशास्त्र-I के रोल न 366931 से 367124 तक, दिनांक 26/8/2021 गुरुवार को हिन्दी साहित्य-II के रोल न 366932 से 367427 तक, दिनांक 27/8/2021 शुक्रवार को समाजशास्त्र-II के रोल न 366931 से 367125 तक के सभी छात्रों की परीक्षा केंद्र में परिवर्तन किया गया है। इनकी परीक्षा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छबड़ा (सेन्ट्रल बैंक के सामने) में दोपहर 3 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित होगी। इन रोल न से संबधित छात्र परीक्षा केंद्र पर एक घंटा पूर्व उपस्थित होंगे। छात्रों की बिना मास्क के इंट्री नहीं होगी, सभी अपने साथ पानी की बोतल, सेनेटाइज़र व साथ में लाएंगे। साथ ही राजकीय महाविद्यालय छबड़ा के परीक्षा प्रभारी राम भरोसी बैरवा ने बताया कि 20 अगस्त को होने वाली बीए फाइनल ईयर की परीक्षा मोहर्रम का अवकाश घोषित होने के कारण स्थगित कर दी गयी है जिसका कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा। शेष परीक्षाएं अपने निर्धारित समय पर ही आयोजित होंगी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner