पूर्व विधायक राठौड़ ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से कोटा में की भेंट ।

Srj news
0

   20 अगस्त


पूर्व विधायक राठौड़ ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से कोटा में की भेंट ।



छबड़ा के पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ ने आज राजस्थान सरकार के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के  कोटा प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में भेंट कर के छबड़ा छिपा बडौद की चिकित्सा संबंधित समस्याओं के बारे में अवगत कराया। 

राठौड़ ने चिकित्सा मंत्री को पत्र दे कर कहा की मोतीपुरा में पावर प्लांट होने से और क्षेत्र में सामुदायिक चिकित्सालय की दूरी 25 किलोमीटर दूर होने से आम जन को चिकित्सा के लिए छबड़ा या  मध्यप्रदेश के गुना शहर में  जाना पड़ता है। 

मोतीपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को क्रमोन्नत कर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुलवाने और कडैया नोहर ग्रामपंचायत मुख्यालय पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने के बारे में अवगत कराया गया।

राठौड़ ने छबड़ा और छिपाबड़ौड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों  में चल रहे चिकित्सकों नेत्र चिकित्सक, महिला रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, जनरल सर्जन के लंबे समय से चले आ रहे रिक्त पदों से क्षेत्र के लोगो को संबंधित चिकित्सा का लाभ नहीं मिलने से अन्यत्र कोटा या बारां जाना पड़ता है।  राठौड़ ने सभी रिक्त पदों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों को पदस्थापन कराने का अनुरोध किया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner