**खिली खिली रहेगी त्वचा बारिश के मौसम में*
बारिश में चहरे पर चिपचिपाहट की शिकायत अक्सर देखने को मिलती है
आज हम आपको कुछ घरेलु उपाय बताएंगे जिन्हे आजमाकर इस समस्या को दूर किया जा सकता है
बारिश में नमी भरा मौसम जितना खूबसूरत मनको लगता है उतना ही त्वचा के लिए मुश्किल भरा होता है इस समय चेहरे पर चिपचिपाहट मुहांसे त्वचा का तैलीय रहना आदि समस्याएं सिर उठाने लगती है चलिए , करते हैं कुछ उपाय जो इस मुश्किल से राहत दिया सके और त्वचा को खिली खिली रहने में मददगार हो
1 बेसन पैक.........
1 बॉल में 1 चम्मच बेसन में एक चुटकी हल्दी नींबू के रस की दो-तीन बूंद है और एक दो चम्मच गुलाब जल डालकर अच्छी तरह से मिल जाए इस पर को चेहरे और गर्दन पर है और 15 मिनट के बाद धो लें इससे त्वचा से अतिरिक्त तेल दूर होगा और ठंडक भी मिलेगी तैलीय त्वचा वालों के लिए यह फायदेमंद होगा
फ्रूट फेस पैक ..........
थोड़ा सा केला सेब आडू के चंद्र टुकड़े लेकर पीस लें इसमें एक छोटा चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाए फिर सामान्य पानी से धो रहे हैं इस पैक से ताजगी और चमकदार त्वचा मिलेगी सभी प्रकार की त्वचा के लिए यह कारगर होगा ।*
बारिश में चहरे पर चिपचिपाहट की शिकायत अक्सर देखने को मिलती है
आज हम आपको कुछ घरेलु उपाय बताएंगे जिन्हे आजमाकर इस समस्या को दूर किया जा सकता है
बारिश में नमी भरा मौसम जितना खूबसूरत मनको लगता है उतना ही त्वचा के लिए मुश्किल भरा होता है इस समय चेहरे पर चिपचिपाहट मुहांसे त्वचा का तैलीय रहना आदि समस्याएं सिर उठाने लगती है चलिए , करते हैं कुछ उपाय जो इस मुश्किल से राहत दिया सके और त्वचा को खिली खिली रहने में मददगार हो