*शिक्षक संघ शेखावत की चिंतन बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष वर्मा ने लिया भाग।*

Srj news
0

 *शिक्षक संघ शेखावत की चिंतन बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष वर्मा ने लिया भाग।*

छबड़ा 25 अगस्त। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ब्लॉक छबड़ा के अध्यक्ष रमेशचंद वर्मा नें राजस्थान शिक्षक संघ जिला बारां की जिला स्तरीय बैठक में भाग लिया। शेखावत छबड़ा के ब्लॉक संरक्षक शंकर लाल नागर के अनुसार बारां सहकारी कार्यालय में शिक्षा सहकारी के डारेक्टर जे.पी.गौतम की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित शिक्षक संघ शेखावत की जिला बैठक में शिक्षकों की समस्याओं को लेकर चिंतन-मनन किया गया। रमेशचंद वर्मा के अनुसार संगठन के स्तर पर जिला मुख्यालयों पर 16 सूत्री मांग पत्र को लेकर पिछले दिनों राज्य सरकार को विभिन्न मांगो के समर्थन में चेताया गया था परन्तु राज्य सरकार अभी भी शिक्षकों को उनका पूरा हक नही दे पाई है। बैठक में वर्मा द्वारा संग़ठन स्तर पर आवाहन किया गया कि मांगे सरकार से मनवानी है तो आगामी एकजुट आंदोलन के लिए सभी शिक्षकों के संगठनों को एक मंच पर आकर एक झुटता दिखानी ही होगीं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner