प्रेस: अमरीका जाना है तो... सोशल मीडिया की भी जांच होगी
इंडियन एक्सप्रेस' की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमरीका अब वीज़ा मांगने वालों के ईमेल आईडी और सोशल मीडिया की भी जांच करेगा.
अख़बार के अनुसार ट्रंप प्रशासन ने नया फॉर्म जारी किया है जिसके तहत वीज़ा कार्यालय आवेदनकर्ता को सभी पिछले पासपोर्टों के नंबर, बीते पांच साल के सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी, ईमेल और फ़ोन नंबरों की जानकारी देनी होगी.
आवेदकों को अपने रोज़गार, यात्राओं और बीते 15 सालों के अपने जीवन के बारे में भी जानकारी देनी होगी.
नए फॉर्म के अनुसार इन सवालों के उत्तर देना फिलहाल ज़रूरी नहीं होगा लेकिन इनके जवाब ना देने की सूरत में वीज़ा मिलने में देरी हो सकती है या वीज़ा नहीं मिलने की भी संभावना है.