दिनांक 25/08/2021
राजस्थान की पूर्व राज्य मंत्री अनीता भदेल से मुलाक़ात कर रक्षाबंधन की दी बधाई
बाराँ ऑल इण्डिया दलित एक्शन कमेटी की हाड़ोती संभागीय अध्यक्ष एडवोकेट हिमानी यादव द्वारा राजस्थान
सरकार अजमेर संभाग की वर्तमान विधायक एव पूर्व राज्य मंत्री अनीता भदेल महिला एव बाल विकास मंत्रालय राजस्थान से मुलाक़ात कर क्षेत्र विशेष के संदेर्भ मे वार्तालाप की गयी साथ ही देश मे महिलाओ पर हो रहे अत्याचारो को रोकने हेतु कठोर कदम उठाने ,महिलाओ को सशक्त करने संबन्धित योजनाए महिलाओ तक पहुचाने हेतु विचार विमर्श किया साथ ही हिमानी द्वारा पूर्व महिला बाल बिकास मंत्री श्रीमती अनीता भदेल का उनके गृह निवास पर जाकर माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन के साथ रक्षाबंधन की बधाई दी ।