आज छबड़ा स्थित टावर कॉलोनी बीएसएनएल ऑफिस के पास नगर पालिका के सामुदायिक भवन में कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा इस दौरान को वैक्सीन नामक vaccine लगाई जाएगी
August 26, 2021
0
आज छबड़ा स्थित टावर कॉलोनी बीएसएनएल ऑफिस के पास नगर पालिका के सामुदायिक भवन में कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा इस दौरान को वैक्सीन नामक vaccine लगाई जाएगी कोवीशिल्ड नहीं लगाई जाएगी तथा को वैक्सीन की केवल दूसरी डोज़ लगाई जाएगी जिन लोगों को पहली डोज़ लगे हुए 28 दिन से ऊपर हो चुके हैं वे लोग अपना आधार कार्ड लेकर आवे तथा दूसरी डोज लगवावे ज्ञात रहे यह टीकाकरण टावर कॉलोनी बीएसएनल ऑफिस के पास स्थित नगर पालिका के सामुदायिक भवन में किया जाएगा इसके लिए किसी प्रकार के पूर्व पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है
Tags