LHV/ ANM संघ ऑफ राजस्थान ने दिया ज्ञापन ।
छीपाबड़ौद । LHV/ ANM संघ ऑफ राजस्थान की प्रदेश मंत्री कोमल खींची की अगुवाई में उपखंड अधिकारी छीपाबड़ौद एवम बीसीएम एचओ छीपाबड़ौद को ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन में निम्न प्रमुख मांगे है जिसमें 2011 हेड विल का वेतन दिलवाना है ।
राजस्थान प्रदेश मंत्री कोमल खींची ने बताया कि एएनएम की 9,18,27 साल पर जो विभागीय फिकशेशन लम्बे समय से अटके हुऐ है उनका तुरन्त प्रभाव से समस्या का सामधान किया जावे, विभाग में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ पर विभागीय कार्यों के लिऐ नए नये ऑनलाइन सॉफटवेयर के माध्यम से ऑनलाइन कार्य करने के साथ अन्य विभागो के कार्यों को जब रन थोपा जा रहा है जिनके चलते महिला स्वा० कार्यकर्ता अपने मूल कार्यों को अचीव नही कर पा रहे है। अन्य विभाग के | अनावश्यक कार्यों को ना थोपा जाऐ।
जिले भर में उप स्वास्थ्य केन्द्रो पर कार्यरत एलएचवी / एएनएम को पिछले (3)तीन माह से वेतन भुगतान नहीं किया गया है अतः जल्द से जल्द 2011हेड़ का तुरन्त प्रभाव से वेतन भुकतान किया जाये ! एवम
कई सालो से बिना वित्तीय भार की माँगो को लेकर ANM\LHV संघ राज्य सरकार से माँग कर रही है मगर कोरोना काल में भी राज्य सरकार द्वारा कोई ठोस आश्वाश्वन नहीं दिया गया जिसके जिसके चलते LHV ANM नर्सिंग संवर्ग में भारी रोष है अतः राजस्थान में ग्राम विकास अधिकारी की तर्ज पर LHV ANM का पदनाम परिवर्तन करे । इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रेम देवी जैन , दुर्गेश त्रिपाठी, मंजू कुमावत, रिंकी, ज्योति, अनुराधा, मनोरमा, अनिता शर्मा, उषा रानी, किरण वर्मा, राजबाला, ममता, गायत्री, भारती चंदेल,मधु, बेबी मोना इत्यादि उपस्थित रही ।