हिंदू नववर्ष पर ढोलम में निकाली भव्य शोभायात्रा, भगवा पताकाओ से माहौल हुआ भगवामय

Srj news
0
हिंदू नववर्ष पर ढोलम में निकाली भव्य शोभायात्रा, भगवा पताकाओ से माहौल हुआ भगवामय
*हिंदू नववर्ष पर ढोलम में निकाली भव्य शोभायात्रा, भगवा पताकाओ से माहौल हुआ भगवामय* ढोलम हिंदू नव वर्ष स्वागत समिति के तत्वावधान में ग्राम ढोलम में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। प्रचार प्रमुख ललित नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि विक्रम संवत 2079 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के शुभ अवसर पर नव वर्ष स्वागत समिति के तत्वावधान में शोभा यात्रा तेजाजी के प्रांगण से शाम 7 बजे प्रारंभ होकर गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए सुल्तानपुर के अंतिम छोर तक पहुंची। शोभा यात्रा का ग्राम वासियों ने पग पग पर रंगोली बनाकर, दीपक जलाकर और पुष्प वर्षा कर भव्य और जोरदार स्वागत किया। सभी समाजों ने इस शोभायात्रा में भाग लेकर शोभा यात्रा की गरिमा को चार चांद लगा दिए। राम लक्ष्मण हनुमान जी की झांकी और 10-10 फिट की भगवा पताकाऐ आकर्षण का मुख्य केंद्र रही ।इस में भाग लेने वाले सभी बंधु भगिनी डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए पूरे जोश और उत्साह से भारत माता की जय और वंदे मातरम का जयघोष करते हुए जा रहे थे। अंत में नव वर्ष स्वागत समिति के अध्यक्ष अजय नागर ने शोभायात्रा में पधारने वाले सभी ग्राम वासियों का और पग पग पर रंगोली बनाकर, दीपक जलाकर ,जल व्यवस्था, नाश्ते की व्यवस्था, शरबत की व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाएं करने वाले सब बंधु -भगिनी का हृदय से आभार प्रकट किया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner