काम कांग्रेस का ढोल भाजपा का
April 02, 2022
0
*काम कांग्रेस का ढोल भाजपा का* छबड़ा छीपाबड़ौद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ बीजेपी नेताओं के द्वारा राजस्थान के बजट को जनता के साथ धोखा वह उसका विरोध करने वाले अब जगह जगह मंच पर मालाए पहन कर झूठी वाहवाही लूटने को गलत बताया राठौड़ ने बताया कि 2018 मैं राजस्थान में कांग्रेस की सरकार अशोक गहलोत जी के नेतृत्व में जब से बनी हमारे विधान सभा क्षेत्र में व राजस्थान में क्या क्या उपलब्धि रही पूरे राजस्थान की जनता ही नहीं पूरे देश में राजस्थान की गहलोत सरकार के कामों की ओर 2021-22 के बजट की प्रशंसा कर रहे है मुख्यमंत्री जी ने बजट में हमारे छबड़ा विधानसभा क्षेत्र की पूरी जनता प्रशंसा कर रही है चाहे कर्मचारियों, युवा, नरेगा संविदा, किसान,मजदूर व आमजन सभी वर्गों को मुख्यमंत्री द्वारा बहुत कुछ दिया गया जैसे खाद्य सुरक्षा योजना मैं राजस्थान अव्वल रहा जिसमें गरीबों को डबल खाद्य सामग्री उनके घर तक उपलब्ध कराई चिकित्सा सुविधा मैं इलाज दवाईया वह सभी तरह की जांच निशुल्क एवम चिरंजीवी योजना मैं 10 लाख तक का गंभीर से गंभीर बीमारियों का भी इलाज निजी अस्पतालों में मुफ्त बिजली मैं घरेलू उपभोक्ताओं को 50 यूनिट फ्री वह किसान भाइयों के लिए ₹1000 महीना का अनुदान कृषि कनेक्शन की बिजली की कीमत ना बढ़ाना वृद्धावस्था विकलांग विधवा पेंशन को मानदेय बढ़ाया नरेगा मजदूरों को 125 दिन का रोजगार वरुण का मानदेय बढ़ाया राठौड़ मेंराजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक जी गहलोत के द्वारा छबड़ा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस सरकार के समय दी गई उपलब्धियां* 1, छबड़ा थर्मल पावर प्लांट 2, एसडीएम कार्यालय खोलना एवं तहसील एसडीएम नवीन भवन छीपाबड़ौद 3, राजकीय प्रेम सिंह महाविद्यालय छीपाबड़ौद 4, राजकीय कन्या महाविद्यालय छबड़ा 5, पाली में नया थाना 6, पेयजल योजना 7, छिपाबड़ोद लड़कों का स्कूल के नए भवन की सुकृति आदि क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने के लिए 10 करोड़ से अधिक का बजट दिया आदि कई ढेर सारे विकास कार्य योजनाएं कांग्रेस सरकार में किए किए कि भाजपा नेताओं के सुन सुनकर शर्म के मारे जनता में बोलने के लिए कुछ नहीं बचा जब बजट आया तब बजट पर बीजेपी नेताओं द्वारा प्रतिक्रिया दी थी कि बजट निराशाजनक वह राजस्थान की जनता के साथ धोखा है आज हमारी सरकार के विकास कार्य पर जनता को संदेश दे रहे हैं कि हमने ही यह विकास कार्य मंजूर कराए जबकि इन्हीं नेताओं ने बजट को निराशाजनक बताया कर उसका विरोध किया था हमारी सरकार की उपलब्धियों भर जगह-जगह मंच लगाकर मालाएं पहन रहे जबकि अपनी बीजेपी की सरकार 2013 से 18 में इधर उधर समय व्यतीत कर चपले चटका रहे थे छबड़ा क्षेत्र की जनता क्षेत्र का ना सड़क ना विकास ना कोई अन्य योजनाएं दी मुझे दुख है कि बीजेपी नेता अपनी सरकार के कुछ उपलब्धियां यह अपने कार्यकाल में कुछ किया हो तो बताएं जनता सब जानती है हम अपनी जनता को क्या दे रहे हैं क्षेत्र के विकास के लिए क्या काम कर रहे हैं विधानसभा में भी विकास के मुद्दे नहीं दिखे सिर्फ क्षेत्र के लोगों के थाने में झूठे मुकदमें एवं मकान तुड़वाना जमीनों पर भू माफिया द्वारा कब्जा इस विचारधारा से काम किया राजस्थान के बजट को जनता के साथ धोखा वह उसका विरोध करने वाले बीजेपी के नेता अब जगह जगह मंच पर मालाए पहन कर झूठी वाहवाही लूटने को गलत बताया