नववर्ष पर भगवामय हुवा छीपाबडौ़द भव्य शोभायात्रा में उमड़ा जन सैलाब

Srj news
0
नववर्ष पर भगवामय हुवा छीपाबडौ़द भव्य शोभायात्रा में उमड़ा जन सैलाब युवाओं में उत्साह छीपाबड़ौद- बाराँ हिन्दू नववर्ष स्वागत समिति छीपाबडौ़द के तत्वावधान में अभिनंदन हिंदू नव वर्ष भव्य शोभायात्रा का धूमधाम के साथ किया मनाया जा रहा है कार्यक्रम को भव्य और ऐतिहासिक रूप से मनाए जाने को लेकर तैयारियां की गई । आज चेत्र शुक्ल प्रतिपदा पर सूर्य की पहली किरण के साथ भारतीय नववर्ष सम्वत 2079 का आरंभ हो गया , इस नववर्ष पर इस बार छीपाबडौ़द का हर घर शामिल हुवा नववर्ष के स्वागत के लिए घर घर भगवा पताकाए लगाई गई । भारतीय नववर्ष के उपलक्ष्य में निकल रही भव्य शोभायात्रा का शहरवासियों के द्वारा भव्य स्वागत पुष्प वर्षा,शीतल जल, शरबत, फ्रूटी पिलाकर किया जा रहा । शोभायात्रा में युवाओं के साथ साथ महिला शक्ति भाग ले रही है वही डीजे के साथ भगवा पताका के साथ युवा वर्ग उद्घोष के साथ शोभायात्रा में अपना जोश दिखाते हुए नजर आए। शोभायात्रा में भगवान की झांकियां भारत माता की झांकी बिंदोरी भोले की बरात आदि शामिल है। भगवा पताकाए सभी घरों पर लहराती हुई मंगल उत्सव का संकेत दे रही है भारतीय नववर्ष का महत्व समझते हुए घरों में माताओं, बहिनों से नववर्ष पर रंगोली सजाकर दीप प्रज्ज्वलित किया जा रहा है । विभिन्न प्रतिष्ठानों, मन्दिरों, चौराहों सहित वाहनों पर भी भारतीय नववर्ष के बैनर लगाए गये, छीपाबडौ़द में शोभायात्रा के साथ साथ विविध मांगलिक आयोजन भी किए गए, यह शोभायात्रा लगभग दोपहर 1:30 बजे धानमण्डी से प्रारंभ होकर होकर हनुमान चौराहा, पसार मौहल्ला, कुशवाह मन्दिर, पुरानी तहसील की गली, राजमन्दिर, होली का खूंठ, हाट चौक, सरकारी अस्पताल, सुभाष पार्क, पंजाब कालोनी, होता हुआ अम्बेडकर चौराहे पर समापन होगा | शोभा यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन अलर्ट चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी मौजूद।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner