महंगाई की दौड़ में तेल, पेट्रोल और रसोई गैस सबसे आगे,बढ़ते रेटों से आमजन के छूटे पसीने : ----सलीम भारती
April 03, 2022
0
महंगाई की दौड़ में तेल, पेट्रोल और रसोई गैस सबसे आगे,बढ़ते रेटों से आमजन के छूटे पसीने : ----सलीम भारती कोटा 3 अफ़्रेल राजस्थान प्रदेश राजीव गांधी बिग्रेड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सलीम भारती ने तीखी आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लगातार देश में महंगाई पर महंगाई की जा रही है जिसके कारण आम जनता की कमर टूट रही है उन्होंने कहा कि बेकाबू होती महंगाई से जनता में हाहाकार मचा हुआ है। घर के मासिक बजट को व्यवस्थित करने के लिए लोगों ने अपने अन्य खर्चों में कटौती शुरू कर दी है, मगर हर महीने केंद्र की तानाशाही सरकार देश मे लगातार महगाई पर महगाई बड़ा रही है जिससे बढ़ती महंगाई से जनता परेशान हो चुकी है। चुनाव खत्म होते ही शुरुआत से अब तक सबसे ज्यादा पेट्रोल, डीजल, खाद्य तेल और रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हुआ।। भारती ने कहा कि देश मे पेट्रोल-डीजल के दाम तो हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। इस वजह से ट्रांसपोर्टेशन महंगा हुआ है। इसका असर दाल, मसाले सहित अन्य वस्तुओं की कीमतों पर भी देखा जा रहा है। अभी इनकी कीमतों में कोई राहत मिलेगी, ऐसे आसार नजर नहीं आ रहे हैं। विपक्षी दल द्वारा लगातार धरने प्रदर्शन किए जा रहे हैं फिर भी केंद्र की मोदी सरकार पर जूभी नहीं रेंग रही है और लगातार लोगों की कमर तोड़ने का काम कर रही है। देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से केंद्र की मोदी सरकार ने बिगाड़ कर रख दी जिसके कारण मध्य परिवार वर्ग एवं असगठित कामगार व युवा वर्ग काफी परेशान है।।