गोशाला व्यवस्थापक की कार में लगी आग घटना रतनगढ़ से डीकैन आते वक्त की।

Srj news
0
गोशाला व्यवस्थापक की कार में लगी आग घटना रतनगढ़ से डीकैन आते वक्त की।
गोशाला व्यवस्थापक की कार में लगी आग घटना रतनगढ़ से डीकैन आते वक्त की। डीकैन - (संजय जैन) आज प्रातः रतनगढ़ गोशाला व्यवस्थापक लक्ष्मी चंद्र माली अपनी कार से प्रातः 8:30 बजे नीमच जा रहे थे इसी बीच डीकैन से एक किलोमीटर पहले कार मे शार्टशर्किट से कार में आग लग गई। सुचना पर नगर पंचायत परिषद डीकैन व रतनगढ़ से फायर ब्रिगेड व डीकैन चोकी स्टाफ ने मोके पर पहुंच आग पर काबू पाया। वही डीकैन पुलिस द्वारा घटना की जानकारी पर प्रकरण दर्ज कर जांच जरी की गई। घटना स्थल पर डीकैन पुलिस चौकी स्टाफ व नगर पंचायत परिषद डीकैन /रतनगढ़ के फायर ब्रिगेड चालक - बगदीराम माली, सत्यनारायण व हेल्पर जमनालाल, कालु भाई ने आग बुझाने में पुरा प्रयास कर आग पर काबू पाया। उक्त जानकारी फायर चालक बगदीराम माली द्वारा दी गई।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner