देव धाम झाड़ोता मे जीबराल्ट की चट्टान, भारतीय सेना के कर्नल,, समाज सुधार, गुर्जर समाज के भीष्मपिता आदरणीय कर्नल किरोड़ी सिँह बैंसला जी को मोन रख श्रद्धांजलि अर्पित की
April 01, 2022
0
देव धाम झाड़ोता मे जीबराल्ट की चट्टान, भारतीय सेना के कर्नल,, समाज सुधार, गुर्जर समाज के भीष्मपिता आदरणीय कर्नल किरोड़ी सिँह बैंसला जी को मोन रख श्रद्धांजलि अर्पित की छीपाबड़ौद । देव धाम झाड़ोता मे जीबराल्ट की चट्टान, भारतीय सेना के कर्नल,, समाज सुधार, गुर्जर समाज के भीष्मपिता आदरणीय कर्नल किरोड़ी सिँह बैंसला जी को मोन रख श्रद्धांजलि अर्पित की और साथ ही उनकी जीवनी पर समाज के वक्ताओ के द्वारा प्रकाश डाला गुर्जर समाज को अंधकार से प्रकाश की और लाने वाले एक मात्र व्यक्ति कर्नल साहब थे आज पुरे देश के वीर गुर्जर समाज मे शोक है ll यह समाज कर्नल साहब को हमेशा याद रखेगा, श्रद्धांजलि सभा मे समाज के व देवनारायण सेवा समिति के अध्यक्ष व पूर्व अध्यक्ष गुर्जर समाज के नौजवान उपस्थित रहे बसंत गुर्जर, चेयरमेन रामकल्याण, देवकिशन डागर, अमित बपावर,मेघराज दडा, नरेश बैंसला, महावीर जी रेलावद,कुलदीप किरपुरीया, चौथमल, दिनेश, पुष्पेंद्र सरसोदिया देवराज गुर्जर आदि समाज के लोग मौजूद रहे ।

