नववर्ष पर निकली भव्य शोभायात्रा पर शिक्षक संघ राष्ट्रीय की ओर से फुलो की वर्षा कर स्वागत किया
April 02, 2022
0
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा छीपाबडोद के अध्यक्ष धनराज सुमन ने बताया कि नववर्ष पर निकली भव्य शोभायात्रा पर शिक्षक संघ राष्ट्रीय की ओर से फुलो की वर्षा कर स्वागत किया हे, इस अवसर पर अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भगवत किशोर नामदेव, डा. राधाकृष्णन शिक्षा सहकारी बारां के अध्यक्ष त्रिलोक शर्मा, शिक्षक संघ के प्रदेश प्रतिनिधि सूरज साल्वी, शिक्षा सहकारी समिति के सदस्य जमनालाल महावर, सभाध्यक्ष नरेंद्र गोत्तम, मंत्री रामस्वरूप मीना, कोषाध्यक्ष ललित किशोर चित्तोडा, तरुण वर्मा, दिनेश वेष्टित, शिवलाल योगी, मनोज कुमार चोहान, गोकुल प्रसाद मेघवाल, ओम सिंह भाटी आदि उपस्थित रहे,