अकलेरा में हिंदू नववर्ष पर धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा।
April 03, 2022
0
अकलेरा में हिंदू नववर्ष पर धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा। अकलेरा नगर में शनिवार को हिंदू नववर्ष के अवसर पर हिंदू नववर्ष समिति की ओर से नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा को लेकर दोपहर के समय नगर के सभी हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक हनुमान मंदिर पर एकत्र हुवे।जहां पर प्रांत मंत्री देवेंद्र सिंह राठौड़ व जिला मंत्री समर प्रताप सिंह,व सह जिला कार्यवाह अनिल माहेश्वरी व कार्यक्रम के संयोजक रामचंद्र मीणा के द्वारा वहां पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया गया।इस दौरान जिला उपाध्यक्ष राम भरोस पांचाल,जिला मंत्री दीपांशु गुर्जर,भी मौजूद रहे। शोभायात्रा सर्वप्रथम नगर के हनुमान मंदिर से शाम 4 बजे के बाद बैंडबाजों के साथ शुरू हुई।जिसमें सभी समाज के अध्यक्ष घुड़सवार थे।शोभा यात्रा के स्वागत के लिए नगर में हिंदू समाज द्वारा जगह-जगह तोरण द्वार लगाए गये। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अखाड़ा, बिंदोरी,झांकियां भजन रहे।जिसमें राम दरबार,कृष्ण अर्जुन,भारत माता,और महाराणा प्रताप की झांकी सहित कई प्रकार की अद्भुत और आकर्षक झांकियां बनाई गई। वहीं झालावाड़, सुकेत, बाघेर,डग.नवसंवत्सर के स्वागत में केसरिया महुआखेड़ा,खुरी गांव के अखाड़ा कलाकारो अपने अद्भुत करतब से सबका मनमोह लिया।शोभायात्रा में कई गांव के ग्रामीणों ने बंदोरी निकाली। शोभायात्रा हनुमान मंदिर से प्रांरभ होकर बस स्टैंड होते हुए रामद्वारा,भोपाल बाइपास से तीन बत्ती शहीद चौराहे होते हुए निकाली गई।इस दौरान जगह जगह पर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया।सर्वप्रथम बस स्टैंड के बाहर भाजपा विधायक गोविंद रानीपुरिया,व भोपाल बाइपास रोड़ पर कैलाश मीणा,भाजपा जिला उपाध्यक्ष कालूराम मीणा,व पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा के द्वारा शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।