बारां में हुआ शास्त्र प्रमाण सत्संग सुखी होगा हर इंसान धरती बनेगी स्वर्ग समान

Srj news
0
बारां में हुआ शास्त्र प्रमाण सत्संग सुखी होगा हर इंसान धरती बनेगी स्वर्ग समान
बारां जिले की किशनगंज तहसील गांव जलवाडा में जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल महाराज का विशाल सत्संग समागम संपन्न हुआ इस विशाल सत्संग में चार वेद 18 पुराण छह शास्त्रों के आधार पर सत्संग दिखाया गया सत्संग में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को पांडाल में शांतिपुर बिठाकर वेद पुराण शास्त्रों के अनुसार ज्ञान बताया महिला श्रद्धालुओं को अलग और पुरुष श्रद्धालुओं को अलग-अलग बैठने की व्यवस्था पांडाल में अलग-अलग बनाए गए जहां सैकड़ों की तादात में महिला पुरुष श्रद्धालु सत्संग सुनने के लिए पहुंचे इस विशाल सत्संग में संत जी ने सभी बुराइयों पर जोर देते हुए नशा चोरी रिश्वतखोरी भ्रूण हत्या आए दिन हो रहे अपराधों से बचने के लिए यह सत्संग श्रद्धालुओं को शास्त्रों में प्रमाण करके बताया कि सभी को सत भक्ति करके सतलोक जाना है तो फिर इस मृत मंडल पर इन बुराइयों को क्यों अपनाएं क्यों इन बुराइयों के साथ रहकर हम अपने शरीर को गंदा करें इन बुराइयों से बचेंगे तभी हम सत भक्ति के मार्ग पर चल पाएंगे तभी हम सत्पुरुष परमात्मा को पहचानेंगे तब जाकर हम सतलोक में निवास करेंगे जहां अविनाशी परमात्मा रहता है जिसकी जन्म और मृत्यु नहीं होती है वह अविनाशी परमात्मा तीनों लोकों में प्रवेश करके सबका धारण पोषण करता हैं यानी कि वह परमात्मा चौथे धाम से चलकर तीनों लोकों में प्रवेश होते हैं और सब का धारण पोषण करते हैं तीन लोग आकाश लोग पृथ्वीलोक और पाताल लोक में रहने वाली सभी जीवात्मा 33 कोटि देवताओं से लेकर मनुष्य चिट्ठी जीव-जंतुओं तक सबका धारण पोषण अविनाशी परमात्मा करते हैं बारां जिला सेवादार राजेंद्र दास झालावाड़ से हेमदास ने बताया संत जी के मंगल प्रवचन प्रत्येक व्यक्ति ध्यान पूर्वक सुनेगा तो बहुत ही जल्द सभी बुराइयों को त्याग कर सत्य के मार्ग पर चलने लगेगा सुखी होगा हर इंसान धरती बनेगी स्वर्ग समान सत्संग की व्यवस्था जिला सेवादार राजेंद्र दास के साथ मानसिंह दास,हेमराज दास,जीतू दास,दिनेश दास,कजोड़ दास,रामराज दास,बलराम दास,गोविंदा दास,अजय दास,गिर्राज दास,हीरालाल दास,राधेश्याम दास,राजू दास,गालिया दास,छीतर लाल दास जगदीश दास आदि सेवा करते नजर आए

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

ads banner