नायक समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर बैठक हुई !
April 03, 2022
0
नायक समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर बैठक हुई ! बारां, 3 अप्रैल! नायक समाज विकास समिति की बैठक जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश भाटी के नेतृत्व में पब्लिक पार्क कोटा रोड पर आयोजित की गई ! बैठक में आगामी 16 मई 2022 को सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर सर्वसम्मति से सम्मलेन अध्यक्ष धन्नालाल नायक (गजनपुरा), उपाध्यक्ष रामगोपाल नायक,कोषाध्यक्ष रामसिंह नायक, बद्रीलाल नायक ,महामंत्री किशन नायक, संगठन मंत्री मांगीलाल नायक(फौजी),सेलु नायक(रटावाद),युवप्रदेशाध्यक्ष रोहित नायक सरकार को सोशल मीडिया प्रभारी, प्रचार मंत्री युवा जिलाध्यक्ष विजय नायक, बंटी नायक(माथनी),सूरज नायक,भोजन व्यवस्था प्रमुख राकेश नायक, कालूलाल नायक पूर्व सरपंच, राजेंद्र नायक (बामला),राकेश नायक(रटावाद), प्रवीण नायक(गजनपुरा),जल व्यवस्था सुरेंद्र नायक, मोनू नायक,रविन्द्र नायक, विष्णु नायक(बामली) आदि को जिम्मेदारी दी गई ! युवप्रदेशाध्यक्ष रोहित नायक सरकार ने बताया कि सम्मेलन की तैयारियों को लेकर आगामी बैठक 10 अप्रैल को पब्लिक पार्क में आयोजित होगी!