*भाजपा का स्थापना दिवस आज
April 05, 2022
0
बारां 5 अप्रैल| भारतीय जनता पार्टी के 6अप्रैल बुधवार को स्थापना दिवस पर समूचे जिले के कार्यकर्ताओ ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर इसे पूर्ण हर्षोल्लास के साथ का निर्णय लिया है | बुधवार को सभी कार्यकर्ता अपने -अपने निवास स्थान व प्रतिष्ठानों पर भाजपा का ध्वज फहराएंगे| भाजपा जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा ने कहा कि जिला , मंडल एवं मोर्चा तथा प्रकोष्ठ, बूथ और शक्ति केंद्र के कार्यकर्ता 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाएंगे| इस दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा| उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर कोटा रोड स्थित सांसद कार्यालय सहित सभी शक्ति केंद्रों पर 6 अप्रैल बुधवार से प्रातः 9 से 10 बजे पन्ना प्रमुखों के सम्मेलन आयोजित किए जाएगें वही ध्वजारोहण किया जाकर वंदेमातरम गीत की प्रस्तुति की जाएगी| भाजपा मीडिया विभाग के जिला प्रमुख राजेंद्र शर्मा एवं शहर प्रवक्ता सचिन सनाढ्य ने बताया कि भाजपा के स्थापना दिवस के साथ-साथ पन्ना प्रमुखों की भूमिका पर जिला पदाधिकारियों का उद्बोधन होगा| जिसके अंतर्गत जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा बारां शहर एवं जिला महामंत्री ब्रह्मानंद शर्मा बारा देहात , पूर्व जिला प्रमुख सारिका सिंह चौहान अटरू तथा बृजमोहन सोनी कवाई, रामपाल मेघवाल गऊघाट, छबड़ा पालिका चेयरमैन कैलाश चंद जैन छबड़ा शहर तथा हिम्मत सिंह सिंघवी सैमली, मेघराज गुर्जर बापचा , लक्ष्मी नारायण केरवालिया छीपाबड़ोद, प्रधान नरेश मीणा हरनावदाशाहजी, नाथूलाल नागर किशनगंज, जिला उपाध्यक्ष मनोज चौधरी भंवरगढ़, देवेंद्र सिंहल समरानिया, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेश सिंह सिकरवार शाहाबाद, जिला उपाध्यक्ष राकेश जैन अंता नगर, जिला मंत्री मोरध्वज मीणा अंता देहात, राजेंद्र नागर(शाहपुरा) सीसवाली, जिला मंत्री ओम सुमन मांगरोल देहात तथा जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र गालव मांगरोल नगर तथा जिला महामंत्री हरगोविंद जैन कोयला मंडल के पन्ना प्रमुख को उद्बोधन प्रस्तुत करेंगे जिसमें पार्टी की रीति - नीति, अनुशासन तथा केंद्र सरकार के द्वारा क्रियान्वित जन कल्याणकारी योजनाओं सहित इत्यादि जानकारियों को साझा किया जाएगा| इसके अलावा शक्ति केंद्रों पर प्रातः 9 से 10 बजे तक पन्ना प्रमुखों के उद्बोधन होंगे साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन भी सुना जाएगा| ************************* *आगामी 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहेब की जयंती पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम* आगामी 14 अप्रैल को संविधान निर्माता भारत रत्न बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती को मंडल स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया है उसके लिए सभी मंडल के दायित्ववान कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं| जिला अध्यक्ष जगदीश मीणा ने बताया कि बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय सहित सभी मंडल स्तरों पर विचार गोष्ठियों का आयोजन कर उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगा तथा वक्ताओं द्वारा बाबासाहेब की राष्ट्र के प्रति सच्ची और समर्पित विचारधारा से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया जाएगा|