छीपाबड़ौद कस्बे में धूमधाम से मनाई महर्षि गौतम जयंती*
April 02, 2022
0
श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज के आराध्य देव महर्षि गौतम जी का प्राकट्य उत्सव छीपाबड़ौद कस्बे में बढ़ी धूमधाम से मनाया गया चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को महर्षि गौतम जयंती के शुभ अवसर पर कस्बे के श्रीमन्नारायण भगवान मंदिर पर प्रातः महर्षि गौतम जी का पूजन एवं हवन का कार्यक्रम समाज के सदस्यों के द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम की अगले क्रम में सांयकाल में त्रिवेणी धाम समेल पर समाज का स्नेहभोज ओर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां समाज के वरिष्ठ सदस्यों का साफा पहनाकर सम्मान किया गया गौतम समाज छीपाबड़ौद के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार गौतम, कोषाध्यक्ष श्री विनोद कुमार गौतम ने आदि ने वार्षिक प्रतिवेदन ओर आगामी सम्पन्न किये जाने वाले बिंदुंओ पर चर्चा की कार्यक्रम के अंत मे अध्यक्ष श्री नरेंद्र गौतम ने समाज के सभी कार्यकर्ताओं और पधारे हुए सभी लोगो का धन्यवाद ज्ञापित किया