समस्त सनातन धर्म प्रेमियों से भव्य शोभायात्रा में शामिल होने का समाज के प्रबुद्ध जनों ने किया आह्वान
March 28, 2022
0
*समस्त सनातन धर्म प्रेमियों से भव्य शोभायात्रा में शामिल होने का समाज के प्रबुद्ध जनों ने किया आह्वान* रिपोर्ट राजेन्द्र कुमार शर्मा बाराँ बाराँ -आगामी 2 अप्रैल को सर्वसमाज की भव्य शोभा यात्रा के पत्रक का विमोचन महावीर सिंह व घनश्याम योगी एवम नववर्ष समारोह समिति सदस्यों द्वारा भूतेश्वर मंदिर में प्रभु श्री राम के चरणों मे किया गया।साथ ही प्रत्येक सनातन धर्मी से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई।समिति के संरक्षक अमृत लाल मीणा ने बताया की ऐतिहासिक शोभायात्रा को ओर भव्य स्वरूप देने में सर्व समाज एक जुट हो रहा है।भारतीय नववर्ष चैत्र शुक्ल एकम के स्वागत मे नगर सहित क्षेत्र का सनातन समाज जुट चुका है। भारतीय नववर्ष को एतिहासिक स्वरूप देने के लिए भारतीय नववर्ष समारोह समिती एवम सर्व समाज दमखम के साथ तैयारीयों में जुटा है। संरक्षक बाबूलाल बंजारा ने बताया कि समिति कार्य योजना के साथ नगर सहित क्षेत्र में जनसम्पर्क अभियान के साथ शोभायात्रा को भव्य रूप देने के लिए घर घर सम्पर्क कर रही है। सैकड़ों कार्यकर्त्ता आयोजन को लेकर अपने दायित्व के अनुरूप कार्य में व्यस्त है सनातन धर्म की हर जाति समाज वर्ग के साथ समिति के कार्यकर्त्ता बैठक आयोजित कर क्षेत्र के जनमानस को उपलब्ध करवा रहे है। समिति के सह संयोजक दिनेश शर्मा एवम गौरव गुप्ता ने बताया कि भारतीय नववर्ष के उपलक्ष्य में चैत्र शुक्ल एकम शनिवार 2अप्रेल को नगर मे एतिहासिक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।जिसमे सनातन धर्म के हर जाति समाज वर्ग के हजारो महिला पुरुष लेगे।शोभायात्रा में अश्व,ऊंट,देवी देवताओ एवम महापुरूषो की सजीव झाकियां,बुलेट मोटर साईकिल, एक्टिवा, डी जे ,बैंड,ढोल के साथ भारतीय वेश भूषा मे हजारो महिला पुरुष सम्मीलित हो श्रीराम स्टेडियम से प्रारंभ हो प्रताप चोक धर्मादा चौराहा सदर बाजार,श्री जी चोक इंद्रा मार्किट होते हुए प्रताप चोक पर महाआरती के साथ हर्षोल्लास के साथ भारतीय नववर्ष मनायेंगे।महिला शक्ति का शोभा यात्रा में नेहरू पार्क सब्जी मंडी से सम्मलित होना तय किया गया है।समिति के कोषाध्यक्ष भरत जी पोरवाल ने बताया कि भारतीय नववर्ष की पूर्व संध्या पर 1 अप्रैल शुक्रवार को सांय 5 बजे पूरे शहर में भव्य वाहन रैली काआयोजन भी किया जाना है। जिसका आरंभ श्री राम स्टेडियम से होगा पूरे बारां शहर के भ्रमण के बाद प्रताप चोक पर दीप दान के साथ वाहन रैली संपन्न होगी।दीपदान गायत्री परिवार के सहयोग से होगा।आयोजन की तैयारीयो को लेकर हर सनातनधर्मावलम्बी के सभी घरो पर भगवा ध्वज लगवाने, रंगोली बनवाने, स्वागत द्वार, पेयजल व्यवस्था, आदी को लेकर भी तैयारीया जोरो पर है।कार्यक्रम की भव्यता को बढ़ाने हेतु विभिन्न क्षेत्र की अलग अलग टोलिया बनाई गई है जो इस कार्यक्रम को समाज उत्सव का रूप देने में तत्परता से अपना कार्य कर रही है।मातृ शक्ति टोली की श्वेता जैन,अस्मिता टोंग्या, शिल्पा ठाकुरिया ने बताया कि मातृ शक्ति टोली द्वारा दो प्रतियोगिताये भी आयोजित की जारही है जिसमे महापुरुष बनो धार्मिक पात्र बनो फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, एवम रंगोली बनाओ प्रतियोगिता शामिल है।इस कार्यक्रम को भव्यता देने के लिए नए नए प्रयास किये जा रहे।